Saturday, June 22nd, 2024

भुलेटन मंदिर के पास अचानक लगी आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड

वाराणसी

वाराणसी जिले के भुलेटन मंदिर के पास पियरी में बुधवार की दोपहर बाद भीषण आग लग गई। आग की लपटों को देखकर कोई बुझाने के लिए हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। लोगों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेट की टीम को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड व पुलिस की टीम आग पर काबू पाने के लिए प्रयास कर रही है। स्थानीय लोग भी आग बुझाने के लिए कोशिश में जुटे रहे।   

शहर के पौश इलाके में आग लगने की घटना से आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई है। लोग आग की लपटों को देखकर सहम उठे। आसपास के घरों से लोग बाहर निकल गए। आग लगने की वजह ज्वलनशील केमिकल बताई जा रही है। राहत की बात ये है कि अभी तक कोई हताहत की सूचना नहीं है।  

Source : Agency

आपकी राय

8 + 9 =

पाठको की राय