Saturday, April 27th, 2024

होली के दिन रेहटी में विवाद के दौरान कई वाहनों में आग लगाई, दोनों जगह भारी पुलिसबल तैनात

 मुरैना

प्रदेश के लिए होली का दिन बेहद तनावपूर्ण गुजरा। यहां सूबे के दो अलग अलग जिलों में आपसी विवाद के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुए हैं। इनमें एक जिला मुरैना है, जहां खेत के रास्ते को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इस दौरान जमकर फायरिंग हुई, जिसमें एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई, वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं, दूसरा खूनी संघर्ष सूबे के सीहोर जिले के बुधनी में आपसी विवाद के चलते दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इस दौरान कई वाहनों में आग भी लगाई गई। इस आगजनी में कई वाहन जलकर राख हुए हैं। फिलहाल, दोनों ही इलाकों में तनाव के हालात है। फिलहाल, यहां भारी पुलिसबल तैनात किया गया है।


खेत के रास्ते को लेकर विवाद

सबसे पहले बात करें मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के अंतर्गत आने वाले नूराबाद थाना इलाके के विसेंठा गांव की, जहां सरसों काटने के लिए रास्ते को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, जो देखते ही देखते इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले, जबकि एक पक्ष के 4 से 5 लोगों ने बंदूक और कट्टा से ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। गोली लगने से प्रताप नामक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल, मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है। तनाव के हालात को देखते हुए इलाके में भारी पुलिसबल तैनात किया गया है।

आपसी विवाद में कई वाहन स्वाहा

वहीं, बात करें मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के अंतर्गत आने वाले बुधनी की रेहटी तहसील के एक गांव आमडो में आपसी विवाद के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के वाहनों में आग लगा दी। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच मारपीट भी हुई, जिसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है। घटना के बाद यहां के हालात भी बेहद तनावपूर्ण हो गए। सूचना मिलते पर रेहटी थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रण में लिया। फिलहाल, मामले में अभी पुलिस भी तहकीकात कर रही है। विवाद का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। जलाए गए वाहनों में ट्रैक्टर, कार, पिकअप, बाइक समेत अन्य वाहन बताए जा रहे हैं।

Source : Agency

आपकी राय

12 + 15 =

पाठको की राय