Friday, May 10th, 2024

तुर्की ने सीरियाई आतंकी को सुनाई 1,794 साल की जेल की सजा, ऐसा क्या गुनाह किया, जानें

 इस्तांबुल

आम तौर पर किसी अपराधी को उम्र कैद की सजा मिलने के बारे में तो आपने सुना होगा, उम्र कैद में भी 14 साल की सजा होती है, लेकिन क्या आप ​यकीन करेंगे कि तुर्की (Turkey) की एक अदालत ने एक सीरियाई आतंकवादी ( Syrian Terrorist) को डेढ़ हजार साल से भी ज्यादा की सजा सुनाई गई है।

इस्तांबुल (Istanbul) में आतंकवादी हमला
तुर्किये ( Türkiye ) की एक अदालत ने इस्तांबुल (Istanbul) में आतंकवादी हमला करने के आरोपी सीरियाई नागरिक अहलम अलबशीर (Ahlam Albashir) को 1,794 साल जेल की सजा सुनाई (Terrorist Punished) है। उसने पीकेके (PKK) आतंकवादी संगठन के आदेश पर आतंकवादी कृत्य किया था।

तकसीम स्क्वायर (Taksim Square) पर हमले में मारे गए थे लोग
रिपोर्ट के अनुसार, छह नवंबर 2022 में तकसीम स्क्वायर पर हुए आतंकवादी हमले के परिणामस्वरूप लोग मारे गए और 99 घायल हो गए थे।

Source : Agency

आपकी राय

4 + 5 =

पाठको की राय