Sunday, June 16th, 2024

ग्वालियर पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ एक बदमाश को किया गिरफ्तार

 

ग्वालियर

 मध्य प्रदेश की ग्वालियर पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 315 बोर की दो देशी कट्टे और एक 32 बोर की पिस्टल बरामद की है। इन हथियारों को बदमाश बेचने के लिए आया हुआ था। आरोपी के खिलाफ भिंड और ग्वालियर में एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है। फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है।

दरअसल, बिजौली थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम बिल्हेटी मोड़ पर एक युवक अवैध हथियारों की खेप लेकर बेचने के लिए आया हुआ है। तभी थाना प्रभारी अनु बेनीवाल अपनी टीम के साथ उसे पकड़ने के लिए पहुंचे और घेराबंदी कर युवक को धर दबाेचा। पूछताछ में उसने अपना नाम भोला उर्फ भोलू गुर्जर ग्राम पारसेन का रहने वाला बताया।

जब पुलिस ने हाथ में लिए थैले को चेक किया तो उसमें दो 315 बोर के देशी कट्टे और एक 32 बोर की देशी पिस्टल मिली। इसके साथ ही पॉलीथिल में 15 जिंदा कारतूस मिला। आरोपी के खिलाफ ग्वालियर के अलग अलग थानों और भिंड के गोहद में 15 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज है। आरोपी ने हथियारों के साथ फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड भी किया है। फिलहाल, पुलिस आरोपी से खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है और उससे अवैध की खरीदी-ब्रिकी को लेकर पूछताछ कर रही है।

Source : Agency

आपकी राय

12 + 6 =

पाठको की राय