Tuesday, September 17th, 2024

रामा परते बनी मध्यप्रदेश टीम की गोल्डन गर्ल ऑल इंडिया नेशनल मास्टर एथलेटिक चैंपियनशिप

हैदराबाद तेलंगाना बालयोगी स्टेडियम में 8 फरवरी से 11 फरवरी 2024 तक आयोजित
मंडला

ऑल इंडियन नेशनल मास्टर एथलेटिक चैंपियनशिप हैदराबाद तेलंगाना में बाल योगी स्टेडियम में 8 फरवरी से 11 फरवरी 2024 तक आयोजित की गई, जिसमें मध्य प्रदेश टीम से रामा परते 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। रामा परते ने बेहतर प्रदर्शन कर पाँच मेडल जिसमें दो गोल्ड मेडल, दो सिल्वर मेडल व एक ब्रांज मेडल हासिल किया। रामा परते को ब्लाक, जिला व प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करने पर मध्यप्रदेश शासन कैबिनेट मंत्री संपतिया उइके, विधायक निवास चैन सिंह वरकड़े, बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा, जिला पंचायत अध्यक्ष डाॅ संजय कुशराम, उपाध्यक्ष कमलेश तेकाम, निवास पूर्व विधायक डाॅ अशोक मर्सकोले, जिला पंचायत सदस्य शिव पूषाम, कलेक्टर डाॅ सालोनी सिडाना, पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, जिला खेल अधिकारी रवींद्र ठाकुर, आदिम जाति कल्याण विभाग अधिकारी विजय तेकाम, जनपद पंचायत मोहगाँव अध्यक्ष गत सिंह भवेदी, उपाध्यक्ष शिव कुमार मिश्रा, जनपद पंचायत सीईओ अजीत बर्वा,  समस्त जिले वासियों ने रामा परते को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित किये।

Source : Agency

आपकी राय

2 + 15 =

पाठको की राय