Rajasthan News: नर्सिंग स्टूडेंट ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
झुंझुनू.
अणगासर गांव के नर्सिंग स्टूडेंट विकास (22) पुत्र नरेश कुमार फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के वक्त परिवारजन उसके चाचा की शादी में गए थे और वह घर में अकेला था। परिजन जब घर पहुंचे तो एक कमरा अंदर से बंद था काफी देर तक दरवाजा बजाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने दरवाजा तोड़ दिया। अंदर विकास कुमार कमरे के पंखे से लटका हुआ मिला।
परिवारजन तुरंत उसे लेकर बीडीके अस्पताल पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक विकास कुमार राजस्थानी पैरामेडिकल कॉलेज में डीआरटी की पढ़ाई कर रहा था। मृतक के पिता नरेश कुमार अजमेर विद्युत निगम में लाइनमैन हैं। विकास के साथियों ने बताया कि वह शनिवार को कॉलेज आया था और बहुत खुश भी था। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मृतक का मोबाइल जब्त कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।
पाठको की राय