Friday, December 27th, 2024

न्यूजीलैंड ने रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को पांच रन से हराया

दांबुला
श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच दो टी 20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच दंबुला में खेला गया. लो स्कोरिंग वाले मैच में श्रीलंका के पास जीतने और सीरीज अपने नाम करने का बड़ा मौका था लेकिन कीवी टीम की घातक गेंदबाजी के सामने श्रीलंकाई टीम पूरी तरह बिखर गई और एक निराशाजनक हार को गले लगा बैठी.

श्रीलंका को जीत के लिए सिर्फ 109 रन का लक्ष्य मिला था. जीत का टीम के पास आसान मौका था लेकिन कीवी टीम की अनुशासित गेंदबाजी के सामने श्रीलंका 19.5 ओवर में 103 रन पर सिमट गई और मैच 5 रन से हार गई. श्रीलंका 103 तक भी नहीं पहुंचती अगर पाथुम निसांका ने 51 गेंद पर 52 रन की पारी नहीं खेली होती. निसांका के अलावा सभी टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज फ्लॉप रहे. न्यूजीलैंड के लिए लॉकी फर्ग्यूसन ने 2 ओवर में 7 रन देकर 3, ग्लेन फिलिप्स ने 1.5 ओवर में 6 रन देकर 3, माइकल ब्रेसवेल ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 और सेंटनर-फॉल्क्स ने 1-1 विकेट लिए.

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. न्यूजीलैंड 19.3 ओवर में सिर्फ 108 रन पर सिमट गई. कीवी टीम के लिए विल यंग ने सबसे ज्यादा 30 रन की पारी खेली. इसके अलावा कप्तान सेंटनर ने 19 और जाकारी फॉल्क्स ने 24 रन बनाए. श्रीलंका के लिए स्पिनर वानिंदु हसरंगा और तेज गेंदबाज मथिशा पाथिराना ने शानदार गेंदबाजी की. हसरंगा ने 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट लिए. वहीं पाथिराना ने 4 ओवर में 11 रन देकर 3 विकेट लिए. नुवान थुसारा को 2 और थिक्षाणा को 1 विकेट मिला.

 

Source : Agency

आपकी राय

5 + 1 =

पाठको की राय