Friday, November 1st, 2024

मप्र बोर्ड 12वीं परिणाम: छात्राओं ने लहराया विज्ञान, कामर्स व कला संकाय में परचम

भोपाल.
माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिम) की 10वीं व 12वीं का परिणाम जारी हुआ। दोनों में छात्राओं के पास होने का प्रतिशत अधिक है। तीन साल के आंकड़ों को देखें तो छात्राएं अधिक पास हुई हैं। वहीं अपनी पसंद संकाय को लेकर भी बदलाव नजर आ रहा है। पहले 10वीं के बाद छात्राएं कला संकाय को लेना पसंद करती थी, क्योंकि कला संकाय सबसे आसान और विज्ञान संकाय को सबसे कठिन माना जाता था, लेकिन अब छात्राएं विज्ञान संकाय को चुनना पसंद कर रही हैं, ताकि वे भी डाक्टर व इंजीनियर बन सकें। यहीं कारण है कि इस साल 12वीं में विज्ञान, कामर्स व कला संकाय में छात्राओं का परिणाम छात्रों के मुकाबले बेहतर आया है। जहां विज्ञान में छात्राएं 73.93 प्रतिशत तो छात्र 68.11 प्रतिशत पास हुए हैं, जबकि कामर्स में छात्राएं 78.88 तो छात्र 66.05 प्रतिशत पास हुए है। इसी तरह कला संकाय में छात्राएं 59.40 ताे छात्र 49.22 प्रतिशत पास हुए हैं। शिक्षाविदों का मानना है कि पहले कला संकाय में छात्राओं के लिए माना जाता था, लेकिन दो-तीन सालों में ट्रेंड बदला है । अब छात्राएं भी 10वीं के बाद विज्ञान व वाणिज्य संकाय लेना पसंद कर रही है।

तीन साल में छात्राएं अधिक पास हुई हैं
12वीं में तीन साल के आंकड़ों में छात्राएं अधिक पास हुई हैं। इसके बाद स्नातक में भी छात्राएं अधिक प्रवेश ले रही हैं। अब कठिन विषयों को लेकर छात्राएं पढ़ना पसंद कर रही हैं।

तीन साल के छात्र-छात्राआें के पास का प्रतिशत
साल 2022(प्रतिशत) 2023(प्रतिशत) 2024(प्रतिशत)
छात्राएं - 75.64 -58.75 -68.43
छात्र - 69.94 -52 -60.55

2024 में 12वीं में संकायवार छात्र-छात्राओं का प्रतिशत
विज्ञान (प्रतिशत)- - वाणिज्य(प्रतिशत) -कला(प्रतिशत)
छात्राएं -73.93 -- 78.88 - 59.40
छात्र -68.11 - 66.05 - 49.22

Source : Agency

आपकी राय

6 + 6 =

पाठको की राय