Friday, December 27th, 2024

डब्ल्यूटीसी फाइनल की संभावनाओं के लिए भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में जीतने होंगे चार टेस्ट

मुंबई
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार से भारतीय टीम के लिए अब आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (डब्ल्यूटीसी) की राह मुश्किल हो गयी है। अब भारतीय टीम को फाइनल के लिए अपनी संभावनाएं बनाये रखने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पांच में से चार मैच जीतने होंगे, व एक मैच ड्रॉ पर रोकना होगा। इसके अलाव अन्य टीमों के परिणामों पर भी नजर रखनी होगी। 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम सिर्फ 1 मैच ड्रॉ कर सकती है। बाकी बचे 4 मैचों में उसे जीतना होगा। ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरत पर हराना बेहद कठिन है।
22 नवंबर से पर्थ में पहला टेस्ट मैच खेला जाना है. तेज और उछाल भरी पिच को दुनिया के सबसे खतरनाक पिचों में से एक माना जाता है. बल्लेबाजों के लिए इसे कब्रगाह बताया जाता है और तेज गेंदबाजों के लिए स्वर्ग. कप्तान पैट कमिंस के साथ मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की धारदार गेंद के आगे भारतीय बल्लेबाजों को टिकना होगा। नाथन लियोन की स्पिन भी मुसीबत बनेगी। पैट पहले ही कह चुके हैं कि वो किसी भी हाल में भारत को इस बार जीतने नहीं देंगे।
अंक तालिका में भारतीय टीम अब 58.33 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे पायदान पर खिसक गई है, वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम अब 62.5 प्रतिशत अंकों के साथ पहले पायदान पर पहुंच गई है। वहीं न्यूजीलैंड को एक पायदान का फायदा हुआ है और टीम पांचवे से चौथे पायदान पर आ गई है। उन्हें 5 में से एक भी मैच भी भारतीय टीम हारती है तो वह फाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगी। के अगर भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैच जीतता है और एक में उन्हें हार का सामना करना पड़ता है तो उनके खाते में अधिकतम 64.03 प्रतिशत अंक रह जाएंगे। वहीं अगर टीम इंडिया चार मैच जीतने के साथ एक मुकाबला ड्रॉ कराने में कामयाब रहती है तो उनके खाते में 65.78 प्रतिशत अंक होंगे।
वहीं नंबर-1 पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया को अगर फाइनल का टिकट हासिल करना है तो उन्हें अगले 7 में से 5 मैच जीतने होंगे। कंगारुओं को घर पर भारत के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज के अलावा श्रीलंका के खिलाफ उन्हीं के घर पर 2 मैच की सीरीज भी खेलनी है। अगर ऑस्ट्रेलिया 7 में से 5 मैच जीतने में सफल रहता है तो उनके खाते में 65.78 प्रतिशत अंक हो जाएंगे। दक्षिण अफ्रीका फाइनल की दौड़ में बांग्लादेश को 2-0 से पीटकर आया है। उसने डब्ल्यूटीसी में 24 महत्वपूर्ण अंक हासिल किए। दक्षिण अफ्रीका फिलहाल 54.16 प्रतिशत अंकों के साथ 5वें पायदान पर है। अब उनके बचे चार मैच घर पर श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ है। घर पर उसका रिकॉर्ड शानदार रहा है। अगर इन चारों मैच में टीम जीत दर्ज करती है तो वह अधिकतम 69.44 प्रतिशत अंक हासिल कर लेगी।

 

Source : Agency

आपकी राय

5 + 11 =

पाठको की राय