Friday, December 6th, 2024

बच्चों के लिए खिलौने बनाने वाली कंपनी मैटल ने बहुत बड़ी गलती कर दी, बॉक्स पर छापा पोर्न वेबसाइट का QR कोड

वाशिंगटन
बच्चों के लिए खिलौने बनाने वाली कंपनी मैटल ने बहुत बड़ी गलती कर दी। खबर है कि कंपनी ने मशहूर बार्बी डॉल के बॉक्स में पोर्न वेबसाइट का पता छाप दिया। हालांकि, कंपनी ने इस गलती के लिए माफी मांग ली है और ग्राहकों से पोर्न वेबसाइट को छिपाने या डॉल को फेंकने की सलाह दी है। कहा जा रहा है कि ऐसा डॉल के कुछ बॉक्स के साथ ही हुआ था।

रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने गलती से बार्बी डॉल के कुछ बॉक्स पर QR कोड छाप दिए थे, जो पोर्न वेबसाइट से लिंक थे। कंपनी का कहना है कि परेशानी सिर्फ कुच डॉल्स के साथ ही थी और इससे निपटने के लिए सभी जरूरी कदम भी उठा लिए गए हैं। कंपनी ने ग्राहकों को भरोसा दिया है कि जल्द ही इन प्रोडक्ट्स को बाजार से हटा लिया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने विकेड मूवी के प्रचार के लिए खास बार्बी डॉल तैयार की थीं। इसके बाद सोशल मीडिया पर जब कुछ यूजर्स ने देखा कि कुछ बॉक्स पर छपा हुआ क्यूआर कोड पोर्न वेबसाइट से लिंक है, तो यह मामला कंपनी के सामने आया। खबर है कि प्रिंटिंग की इस गलती से खासतौर पर ग्लिंडा और एल्फाबा डॉल प्रभालित हुए हैं।

क्या बोली कंपनी
कंपनी ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण गलती करार दिया है। मैटल ने प्रभावित ग्राहकों को उनके कस्टमर केयर सर्विस से भी संपर्क साधने के लिए कहा है। कंपनी का बयान है, 'हम इस दुर्भाग्यपूर्ण गलती के लिए माफी चाहते हैं और इसे सुधारने के लिए तत्काल कार्रवाई कर रहे हैं। पैरेंट्स को सलाह दी जाती है कि गलती से छपी गलत वेबसाइट बच्चों के लिए ठीक नहीं है।' कंपनी ने आगे कहा, 'जिन ग्राहकों के पास प्रोडक्ट्स पहुंच चुके हैं, उन्हें इसकी पैकेजिंग खत्म करने या लिंक को छिपाने या आगे की जानकारी के लिए मैटल कस्टमर सर्विस से बात करने की सलाह दी जाती है।'

Source : Agency

आपकी राय

12 + 14 =

पाठको की राय