Monday, November 11th, 2024

लिधौरा पुलिस ने रेत चोरी कर अबैध परिवहन करते हुये 3 टैक्टर ट्राली जब्त कर कार्रवाई की गई

टीकमगढ़
 पुलिस अधीक्षक  रोहित काशवानी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  सीताराम एवं एसडीओपी  जतारा  अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन ,में अबैध रेत परिवहन को रोकने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना प्रभारी निरी० जीएस ,वाजपेयी थाना लिधौरा के नेतत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 02/10/24 को मुखबिर की सूचना पर सतगुंवा सिद्दन कि नदी घाट के पास से एक नीले रंग का स्वराज ट्रेक्टर model 735FE आरोपी राकेश पिता,हरचरन यादव उम्र 35 साल नि० ग्राम सतगुवा थाना लिधौरा, एक लाल रंग का मेसी टैक्टर model,MF241DI आरोपी ऋषिराज पिता बृजराज यादव उम्र 34 साल नि0 सतगुवा तथा एक स्लेटी रंग का आईसर कंपनी का टैक्टर model 368 आरोपी चालक रोहित पिता बबलू यादव उम्र 20 साल नि0,सतगुवा थाना लिधौरा के द्वारा अबैध रेत चोरी कर परिवहन करत पायि जाने पर उपरोक्त आरोपी चालकों से टैक्टर मय ट्रौली रेत सहित जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा 303 (2) बीएनएस का
पंजीबद्द किया गया ।उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी लिधौरा निरी० जीएस वाजपेयी, उनि० राजेंद्र सिंह, सउनि असलम खान, सउनि रविन्द्र, प्र०आर० अरविन्द, प्र०आर० आदर्श, आर0 देवेन्द्र, आर0 554 अरविन्द, आर० अंकुल, आर० सौरभ, आर० ब्रिजप्रताप का सराहनीय योगदान रहा।।

Source : Agency

आपकी राय

8 + 7 =

पाठको की राय